Hallo Dosto,
हमने अपने बचपन में बहुत साडी कविताऍ पड़ी है। उनमे से कुछ कविताएँ हमे आज भी याद है और कभी कभी जब हम उनको सुनते है तो मन खिल उठता है। आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे एक ऐसी poem है जो अज्ज भी हम अपने बच्चो को सिखाते है और स्कूल में भी इसको पढ़ाया और बच्चो कविताए बोलना सिखाया जाता है।
मैंने यूट्यूब बहुत बहुत साडी poems अपने बच्चो के साथ देखीं और उनको एन्जॉय भी किया। एक यूट्यूब चैनल जो सिर्फ बच्चो के लिए बनाया गया है (kiyantv) बहुत ही बढ़िए चैनल है।
वह जो आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे कविता को इस लेख में आपके साथ शेयर कर रहा हु. अप्प भी इस चैनल को अपने बच्चो के जरूर दिखाना.
Comments
Post a Comment